Friday, May 15, 2020

अस्तित्त्व की शर्त




अस्तित्त्व की शर्त

सुना है
कैद हो तुम आजकल
तुम्हारे गुमान की रोशनी पर
अँधेरा मंडराने लगा है अब
तुमने जो रेशमी जाल बने थे
अपनी जीत के लिए
उसी में घुट रहे हो
दिन-रात
सुना मैंने
कि तुम डरने लगे हो कहने में
कि इंसान तो कुछ भी कर सकता है


ज़िन्दगी या मौत
सृजन या विनाश
कुछ भी
हताश से दिखने लगे हो तुम
सबकुछ मसल देने की तुम्हारी हैसियत
दम तोड़ने लगी है अब
सुना है
ब्रम्हांड की सबसे ताकतवर प्रजाति
अस्तित्त्व का सवाल लिए
हाथ जोड़कर खड़ी है
कुदरत के सामने
तो सुनो
कुदरत का साँस लेते रहना ही है
तुम्हारे अस्तित्त्व की एकमात्र शर्त।
                      -अमृत उपाध्याय


No comments:

Post a Comment